38 total views
अल्मोड़ा 8फरवरी विधानसभा अध्यक्षा उत्तराखंड ऋतु खंडूड़ी आज अल्मोड़ा दौरे पर रही। सर्किट हाउस अल्मोड़ा पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा से उनका विशेष लगाव रहा है और यहां आकार वें अच्छा महसूस कर रही हैं।
यहां जिलाधिकारी वंदना एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय ने भी उनका स्वागत किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ जनपद के विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की।
विधानसभा नियुक्तियों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस बारे में कोटिया समिति की रिपोर्ट विधानसभा उत्तराखंड की वेबसाइट पर उपलब्ध है तथा उन्होंने सभी से कोटिया समिति की रिपोर्ट का अध्ययन करने की अपील की।
बजट सत्र के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस बार का बजट सत्र गैरसैंण में आयोजित किया जाएगा और विधानसभा सचिवालय इसके लिए पूरी तरह से तैयार है।
इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा रवि रौतेला, नगर अध्यक्ष अमित शाह समेत अन्य भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे