9 total views

अल्मोड़ा एस एस जे विश्वविद्यालय की महिला बैडमिंटन टीम को नार्थ जोन के लिए कुलपति प्रो बिष्ट ने आज रवाना किया
नार्थ जोन में अन्तर विश्वविद्यालयी बैडमिंटन (महिला) प्रतियोगिता के लिए बैडमिंटन टीम को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट ने रवाना करते हुवे उन्हें शुभकामनाये दी , सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की महिला बैडमिंटन टीम के खिलाड़ी महर्षि मारकंडेश्वर विश्वविद्यालय, अंबाला में 23 नवंबर से 27 नवंबर तक प्रतिभाग करेंगे। कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट ने खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी खेल भावना के साथ प्रतिभाग कर लक्ष्य को प्राप्त करें।
अंतर विश्वविद्यालयी बैडमिंटन प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए इस बैडमिंटन टीम में टीम मैनेजर डॉ सचिन बोरा के साथ भूमिका मनवाल, वर्तिका सिंह, कंचन एवं मोनिका देव प्रतिभाग कर रही हैं।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ भाष्कर चौधरी, विश्वविद्यालय क्रीड़ा प्रभारी लियाकत अली, डॉ नवीन भट्ट, प्रकाश सती (प्रशासनिक अधिकारी) आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.