88 total views

अल्मोड़ा तहसील भनोली के अन्तर्गत ध्याड़ी पास के अनोली के जंगल में आग लग जाने से ध्याड़ी में पशु चिकित्सा केंद्र जलकर राख हो गया , लोगो ने सूझबूझ का परिचय देते हुवे पास में ही लीसे के डिपो को ग्रामीणों ने कड़ी मस्कत करके बचा लिया यह घटना रात मे हुई इस घटना की सूचना वन विभाग को दी गई , किंतु पशु चिकित्सा केंद्र को नहीं बचाया जा सका प्राप्त सूचना के अनुसार कलरात्रि चीड के जंगल मे भयंकर आग लग गई इस आग को बुझाने के लिए ग्रामीणों द्वारा प्रयास किए गए किंतु सफल नहीं हो पाए इसके चपेट में एक पशु चिकित्सा केंद्र आ गया स्टाफ की कमी के कारण यह पशु चिकित्सा केंद्र पिछले 1 साल से बंद पड़ा था किंतु इस भीषण अग्निकांड में चिकित्सा केंद्र सारा सामान जलकर राख हो गया जिसे बचाया नही जा सका, ग्रामीणों का कहना है यह दिल्ली से के डिपो में आग लग जाती है तो आसपास के मकानों को भी भयंकर खतरा हो सकता था, ग्रामीणों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए जैसे के डिपो को आग की चपेट में आने से बचा लिया आनन्द सिंह , पुष्कर सिंह आदि ने आज बुझाने के लियो लोगों को प्रेरित किया ,

Leave a Reply

Your email address will not be published.