37 total views
अल्मोड़ा नगर ब्यापार मण्डल , वार्ड मेम्बर , व नगर से लगे ग्राम पंचायतों के कुछ प्रधानो की संयुक्त बैठक अल्मोड़ा ब्यापार संघ के अध्यक्ष शुशील साह की अध्यक्षता में हुई बैठक में हाल के दिनों में नगर में आ रहे कई संदिग्ध लोगो की उपस्थिति पर चिन्ता ब्यक्त की गई , बैठक मे इस बात पर चर्चा हुई कि कई लोग विविध अपराधों में पकड़े भी गये है , यही नही बड़ी संख्या मे बाहरी लोग नगर व आस पास के गावें में आकर गलत तरीके से अपना आधार कार्ड बनवा रहे है , फिर जमीने खरीद रहे है ,, । इनमें से कई लोगों का पता व नागरिकता भी सत्यापित नही है , इन लोंगों को फर्जी आई डी के आधार पर जमीने बेची जै रही है , ऐसे लोगो को मकान दुकान किराये पर देने वालों व जमीन बेचने वालों का सामाजिक बहिष्कार किया जायेगा । बैठक मे वक्ताओं ने कहा कि ये लोग कभाड़ी सब्जी विक्रेता ,नशा विक्रेता , व मजदूर के रूप मे गावों मे जा रहे है दुकाने किराये मे ले रहे है ,सामाजिक तानाबाना बिगाड़ रहे है । इनमे से कई लोग सभासदों व ग्राम प्रधानों के पास जाकर अपना आधार कार्ड बनवा रहे है । बैठक के माध्यम से जनप्रतिनिधियों से अपील की गई कि वे संदिग्ध लोगों की पैरवी ना करें । पुलिस सत्यापन में बाहरी ब्यक्तियों के सत्यापन में पुलिस व पटवारी का प्रमाण पत्र मांगा जाय,। पिछले तीन वर्षों मे जिन बाहरी ब्यक्त्यों के आधार कार्ड बने है , उनकी जांच की जाय । बैठक में शुशील साह अध्यक्ष ब्यापार मण्डल , देवेन्द्र बिष्ट ह्राम प्रधान बख , रादेन्द्र सिंह ग्राम प्रधान माल , धिरेन्द्र सिंह गैलाकोटी , अध्यक्ष जिला प्रधान संगठन , किशन सिंह बिष्ट ग्राम प्रधाव तलाड़वाड़ी , आनन्द सिंह कनवाल पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख , हीरा रावत ग्राम प्रधान वर्सिमी , राधा देबी प्रधान , प्रधान खत्याड़ी ,हीरा देवी प्रधान गोलना करड़िया ,प्रशान्त पवार प्रधान सिकुड़ा , मनोज जोशी सभासद ,बद्रेश्वर अमित साह सभासद लक्ष्मेश्वर , ,विनोद लटवाल ग्राम प्रधान लाट , अमन नज्जौन उप सचिव ब्यापार मण्ड़ल , हेम सिह ग्राम प्रधान रैखोली , पिकीं बिष्ट ग्राम प्रधान सरसौ , नवीन बिष्ट पूर्व प्रधान सरसौ आदि उपस्थित रहे