15 total views
अल्मोड़ा 03 सितंबर 2023 को राजकीय महाविद्यालय, शीतलाखेत, अल्मोड़ा में प्राचार्य एवम संरक्षक प्रो एल पी वर्मा के नेतृत्व में एक दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर का आयोजन किया गया। प्राचार्य द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व पर प्रकाश डाला गया। राष्ट्रीय सेवा योजना महाविद्यालय इकाई की मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डा सीमा प्रिया द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की गयी। उन्होंने बताया की सात दिवसीय शिविर में प्रथम सत्र श्रम सत्र होता है। द्वितीय सत्र योग्य और विशिष्ट व्यक्ति द्वारा ज्ञानार्जन सत्र एवम् तृतीय सत्र में सांस्कृतिक सत्र के रूप में मनाते है। इसी कड़ी में डा प्रकाश चन्द्र जांगी, डा मंजरी जोशी, डा खीमराज जोशी, डा ईशान गैरोला ने भी अपने अपने विचार रखे। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी कार्मिकों ने भी छात्र छात्राओं के साथ श्रमदान कर महाविद्यालय परिसर में स्थित शीतल वाटिका की सफाई भी की।उक्त कार्यक्रम में पंकज कुमार, राहुल कुमार, भावना बिष्ट, दिव्या बिष्ट, कोमल आर्य, विनीता, निकिता कांडपाल, अंजू आर्य, अनीता टम्टा, शिवानी चौहान, रिंकी भट्ट, दिया कांडपाल, प्रियंका बिष्ट आदि ने प्रतिभाग किया।