112 total views

अल्मोड़ा , पूर्व उप शिक्षा निदेशक विपिन चन्द्र जोशी के आकस्मिक निधन पर आज आर्य समाज मे उन्हें भावभीनी श्रद्धान्जली दी गई , स्व बिपिन चन्द्र जोशी को श्रद्धान्जली देते हुवे आर्य समाज व गौ सेवा न्यास के सचिव दयाकृष्ण काण्डपाल ने कहा कि दानवीर विपिन चन्द्र जोशी अपनी सारी पैन्शन की धनराशि दान कर देते थे , उन्होने पुष्पलता जोशी सार्वजनिक दातब्य न्यास का गठन किया तथा गौ सेवा न्यास के अध्यक्ष थे

, इस अवसर पर पूरन चन्द्र तिवारी ने उन्हें भावभीनी श्रद्धान्जली दी बाल प्रहरी के संम्पादक उदय किरौला ने कहा कि स्व जोशी ने बाल गतिनिधियों के संन्चालन के लिये पचास हजार रुपये की निधि स्थापित की । जिससे प्रतिवर्ष तीन लोग सम्मानित किये जाते है ।

श्रीराम विद्या मन्दिर के संस्थापक सदस्य गणेश भट्ट मे कहा कि उनका श्रीराम विद्या मन्दिर के विकास मे निरन्तर सहयोग देते रहे । डा जे सी दुर्गापाल ने कहा कि स्व विपिन जोशी जरूरतमन्दों के मददगार थे ।

अवसर पर चन्द्रमणी भट्ट मे कहा कि दिखावे से दूर रहकर वे समाज की सेवा करते रहे । उन जैसा ब्यक्ति होना दुर्लभ है। आर्य समाज के प्रधान दिनेश तिवारी ने कहा कि ने अपने धन का सदुपयोग करते रहे । इस अवसर पर नवीन पाठक, पुष्पलता जोशी ट्रष्ट के सचिव भगीरथ पाण्ड़े , गिरीश जोशी ने भी उन्हे भावभीनी श्रद्धान्जली दी ।

एक अन्य कार्यक्रम में गौ सेवा न्यास के वरिष्ट सदस्य , पी एस सत्याल , पूर्व काग्रेस अध्यक्ष पिताम्बर पाण्ड़े , आनन्द सिंह बगड़वाल ललित मोहन पन्त , लक्ष्मण सिह ऐठानी आनन्द सिह ऐरी बिधायक मनोज तिवारी , नारायण दत्त पाण्ड़े , सुरेन्द्र सिंह बिष्ट ताराचन्द्र साह मनोज सनवाल शंकर दत्त भट्ट , डे केयर , गवर्नमैन्ट पैन्शनर्श एलोशियेशन श्रीराम निद्या मन्दिर डोटियाल गांव मे भी उन्हे श्रद्धान्जली दी गई

। इस अवसर पर एक अन्य शोक सभा मे लीलाधर भट्ट श्री राम विद्या मंदिर इंटर कॉलेज डोटियाल गांव में विद्यालय परिवार के सदस्य विपिन चन्द्र जोशी के आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया शोक सभा में उनके निधन को विद्यालय की क्षति बताया गया। तथा ईश्वर से प्रार्थना की गई कि वह उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक विनोद पांडे डॉक्टर गोकुल सिंह रावत आनंद सिंह बगड़वाल पीसी तिवारी एल एम वर्मा सुरेश पांडे सुरेश पांडे बीएस मनकोटी, डी एस पिलख्वाल माया जोशी , लज्जा पंन्त सुनएना मेहरा सरोज शाह जगाती, राघव पन्त आनन्दी मनराल , बी एस मेहता सतीष गुप्ता , को आर्डिनेटर मिनाक्षी पाठक विद्यालय के प्रधानाचार्य नवल पन्त आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.