63 total views
रिषिकेश मे अंकिता जो कि वन्तर रिजोर्ट मे रिसेप्शनिस्ट थी उसकी हत्या के बाद कई खुलासे हो रहे है । मामले के तीनों आरोपी सलाखों के पीछे है। अब आरोपी पुलकित के वन्तर रिसोर्ट और फैक्टी को लेकर पुराने कर्मचारियों ने नये खुलासे किये है हैं। पुलकित के दोनों पूर्व स्टाफ कर्मियों ने पुलकित पर गंम्भीर आरोप लगाए हैं ये वो कर्मचारी हैं जिनको मृतका की तरह ही प्रताड़ित होकर मात्र 2 महीनों में भाग कर अपनी जान बचानी पड़ीथी महिला कर्मचारी और उनके पति ने बताया कि, इस रिजॉर्ट में हमेशा कुछ लड़कियों का आना जाना लगा रहता था।इनके बारे में पुलकित साफ हिदायत देता था कि उनके नाम और नंबर कभी नोट नहीं करने हैंउन्होने आरोप लगाया कि पुलकित आर्य यहां पर स्टाफ को मारता और पीटता थ।. जैसे ही कोई यहां से जाने की कोशिश करता था तो उसको किसी तरह से फंसा देता था। उन्हे किसी तरह भागकर अपनी जांन बचानी पड़ी पर अंकिता ऐसा नही कर सकी ।