66 total views
केन्द्रिय राजमार्ग तथा परिवहन मन्त्रालय की अधिसूचना के अनुसार आगामी एक अप्रेल से सभी पन्द्रह वर्षीय वाहन कबाड में तब्दील कर दी जायेंगी । ऐसे वाहन जो अपना पन्द्रह वर्ष का कार्यकाल पूर्ण कर चुके है उन सबके पंजीकरण निरस्त करने के निर्देश दिये गये है ।मन्त्रालय ने राज्य सरकारों से भी कहा है कि वह ऐसे वाहनों का पंजीकरण समाप्त करें जो अपनी पन्द्रह साल की सेवायें दे चुके है ।.रक्षा मन्त्रालय मे जुड़ी गाड़ियों को इसमें छूट दी गई है ।