29 total views
अल्मोड़ा 11 जनवरी 2023 उपजिला मजिस्ट्रेट द्वाराहाट जयवर्धन शर्मा ने बताया कि तहसील चौखुटिया अन्तर्गत दिनांक 10.12.2022 को समय रात्रि लगभग 8ः30 बजे चौखुटिया-द्वाराहाट मोटर मार्ग पर चौखुटिया की ओर आ रही आर्टिका वाहन संख्या यू0के004 टीबी 1919 स्थान घुघोल के रा0उ0नि0 क्षेत्र नौगांव अखोडिया के समीप अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी। जिसमें वाहन चालक सवार था, वाहन चालक दिनेश चन्द्र दुर्गापाल उम्र 42 वर्ष पुत्र शंकर दत्त ग्राम नौगांव आखोडिया (चक मिरई) की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी।
उन्होंने बताया कि जिला मजिस्टेªट अल्मोड़ा द्वारा वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों की मैजिस्ट्रीयल जॉच हेतु उन्हें जॉच अधिकारी नामित किया है। उन्होंने बताया कि उक्त वाहन दुर्घटना के सम्बन्ध में जो कोई व्यक्ति जानकारी रखता हो और लिखित या मौखिक रूप से साक्ष्य देना चाहते हो तो वे दिनांक 20 जनवरी, 2023 को अथवा इससे पूर्व किसी भी कार्य दिवस को उपजिला अधिकारी कार्यालय/न्यायालय तहसील चौखुटिया मंे उपस्थित होकर मेरे समक्ष प्रस्तुत कर सकते है।