83 total views
बागेश्वर खोली -अमतुला सड़क मेम खड़ी एक कार को अज्ञात बदमाशों ने जलाकर राख कर डाला यह घटना बागेश्वर जिला मुख्यालय से मात्र 5 किलोमीटर की दूरी पर घटित हुई ,कार को किस ने आग लगाई अभी इस बात का पता नहीं चला है ,पुलिस ने मामला दर्ज कर दोषियों के खिलाफ जांच आरंभ कर दी है, प्राप्त जानकारी के अनुसार बागेश्वर के खोली -अमतुला सड़क में एक कार खड़ी थी शरारती तत्वों ने कार को आग के हवाले कर दिया इस घटना से सभी वाहन स्वामियों में हड़कंप मचा हुआ है ,क्योंकि अधिकांश वाहन स्वामियों के पास पहाड़ों में गैरेज उपलब्ध नहीं है। यह सभी अपने वाहनों को सड़क हीं खड़ा करते हैं ।वाहन स्वामियों ने पुलिस से मांग की है कि अराजक तत्वों को तुरंत गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया जाए, यह भी मांग की गई है कि अपराधी तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को पुलिस का भय बना रहे।