94 total views


अल्मोड़ा उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के अल्मोड़ा जिले के कार्यकर्ताओं की पूर्व घोषित बैठक अब पार्टी के चौदहवें स्थापना दिवस के बाद होगी। उपपा के केंद्रीय महासचिव एड. नारायण राम ने यहां जानकारी देते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से अपने अपने क्षेत्रों में पार्टी के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करने की अपील की।

यहां जारी बयान में पार्टी महासचिव ने कहा कि उपपा की स्थापना लंबे व गहन विचार विमर्श के बाद वर्ष 2009 में 17-18 जनवरी को गैरसैंण में हुई थी तब से पार्टी उत्तराखंड राज्य की अवधारणा को साकार करने एवं यहां लगातार पनप रहे माफियाराज के खिलाफ़ संघर्ष में है।

उन्होंने कहा कि जनांदोलनों की कोख से निकली उपपा ने इन 14 वर्षों में अपनी वैचारिक प्रखरता, कर्मठता से उत्तराखंड विरोधी ताकतों, यहां के प्राकृतिक संसाधनों की लूट करने वाले तत्वों से मोर्चा लिया है। जबकि राष्ट्रीय दलों के साथ कुछ क्षेत्रीय दलों ने इन शक्तियों के साथ घालमेल कर राज्य को बर्बादी की कगार तक पहुंचाया है।

उन्होंने कहा कि वक्त साबित कर देगा कि उपपा ही राज्य की अवधारणा को साकार करने वाली एकमात्र विश्वसनीय क्षेत्रीय पार्टी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.