26 total views
अल्मोड़ा उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने आरोप लगाया है कि भाजपा सुनियोजित रूप से विपक्षी दलों व जनता की आवाज दबाने के लिए लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है जो हमारे लोकतंत्र के लिए घातक है।
उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी. सी. तिवारी ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द करना देश के हित में नहीं है। सूरत मानहानि मामले में 2 वर्ष की सजा के बाद आनन फानन में आए इस निर्णय पर टिप्पणी करते हुए उपपा अध्यक्ष ने कहा कि इस तरह के फैसलों के खिलाफ आज सभी राजनीतिक दलों व जनता को एक साथ आकर इसका विरोध करना चाहिए।
उपपा अध्यक्ष ने कहा कि देश में चुनाव आयोग से लेकर तमाम जांच एजेंसियों का बेशर्मी से दुरुपयोग किया जा रहा है। उपपा इस प्रवृत्ति का विरोध करती है।