19 total views
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की केन्द्रीय कार्यकारिणी की एक अत्यंत आवश्यक बैठक दिनांक 12.02.2023 को समय 11.00 बजे पूर्वान्ह पार्टी के देहरादून कार्यालय (अपोजिट आकाशवाणी भवन, बाईपास रोड, निकट रिस्पना) में आहूत की गई है. पार्टी सूत्रों ने बताया कि बैठक में संगठन की मजबूती, पार्टी की रीति- नीतियों को पार्टी सदस्यों/कार्यकर्ताओं तक पंहुचाने के कार्यक्रम, जोशीमठ और हल्द्वानी घटनाक्रम सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा कर आगामी रणनीति बनाई जाएगी. इसके साथ ही आगामी निकाय चुनावों और पंचायत चुनावों के दृष्टिगत पार्टी की भागीदारी सुनिश्चित करने एवं राज्य निर्वाचन आयोग में पार्टी पंजीकरण के संबंध में भी चर्चा कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।