25 total views

अल्मोड़ा , चमोली मे करन्ट लगने से 16 लोगो की मौत पर उत्तराखण्ड़ लोक वाहनी ने मृतकों के प्रति गहरी संम्वेदना ब्यक्त की है , तथा शोर संतप्त परिवारों रे लिये ईश्वर से प्रार्थना की है कि वह इन परिवारों को यह दुख सहने की ताकत दे ।
वाहनी ने कहा है कि राज्य बनने के बाद राज्य की हालत अत्यधिक खराब व अधिकारी वापरवाह हो गये है , चमोली की यह घचना दर्शाती है कि इस घटना में लोगों को बचाने जा रहे पुलिस कर्मी भी झुलस कर शहीद हो गये , ऐसी क्या मजबूरी थी कि एक ब्यक्ति की मौत के बाद भी पावर कट नही हुवा पन्द्रह अन्य लोग इसकी चपेट मे आ गये , इस अब्यवस्था के लिये जिम्मेदार लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्द होना चाहिये ,तथा सम्बन्धित मन्त्री को इस घटना की की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुवे त्यागपत्र दे देना चाहिये । उ लो वा ने मांग की है कि मृतक परिवारों को मुवावजा देना ही काफी नही है दोषियों को गण्ड देमे के साथ ही प्रत्ृेक मृतक परिवार के एक सदस्य को सरकारी रोजगार दिया जाय , शोक ब्यक्त करने वालों मे उलोवा के वरिष्ट नेता जगत रौतेला , पूरन चन्द्र तिवारी , जंगबहादुर थापा , अजयमित्र सिंह बिष्ट, अजय मेहता, मु हारिस , हरीश मेहता , दयाकृष्ण काण्ड़पाल आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published.