100 total views
देहरादून उत्तराखण्ड़ लोक सेवा आयोग की परिक्षा तिथि मे एक बार फिर बदलाव हो गया है सहायक लेखाकार परिक्षा अब अप्रैस मे सम्पन्न होगी । UKPSC ने शुक्रवार के बताया कि विभिन्न विभागो के अन्तर्गत आयोजित होने वाली परिक्षाओं मे अधिक आवेदन पत्रों को देखते हुवे 19 फरवरी को आयोजित होने वाली UKPSC की परिक्षाये अब 23 अप्रेल को सम्पन्न होगी । पूर्व में यह परिक्षा 12 फरवरी 23 को निर्धारित थी । पटवारी परिक्षा का पेपर लीक होने के बाद , तिथि मे बदलाव कर 19 फरवरी तय की गई इसके बाद अब एक बार फिर से तिथि मे बदलाव किया गया है अब परिक्षा 23 अप्रेल 2023 को आयोजित.की जायेगी ।
