134 total views

होगा सी एम का घेरा

अल्मोड़ा सरकार द्धारा उद्यान निदेशक बवेजा के भ्रष्टाचारों की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक न करने और निदेशालय चौबटिया में ना बैठाने के कारण आगामी 19 नवंबर को माननीय मुख्यमंत्री जी का घेराव किया जायेगा सामाजिक कार्यकर्ता दीपक करगेती ने आज एक प्रेस वार्ता में यह बात कही । उन्हेंने कहा कि उत्तराखंड शासन में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के वर्तमान निदेशक डॉ हरमिंदर सिंह बवेजा के भ्रष्टाचारों की जांच के आदेश देहरादून में उनके द्वारा 13 दिन तक किए गए आमरण अनशन के पश्चात 14 सितंबर 2022 को कर दिए गए उक्त जांच आदेश में उद्यान मंत्री गणेश जोशी जी द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी का हवाला देते हुए, सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग को 15 दिन में जांच रिपोर्ट शासन में उपलब्ध कराने को कहा गया था,

करगेती ने कहा कि आज 2 महीने बीत जाने के बाद भी भ्रष्टाचारी बवेजा की जांच सार्वजनिक ना कर सरकार ने स्पष्ट संदेश दे दिया है कि वह भ्रष्टाचारियों के साथ खड़ी रहेगी पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जी का यह बयान कि वर्तमान में कमीशनखोरी हावी है इस बात का पुख्ता प्रमाण है और उन्होंने कहा कि हमारी यह मांग की उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के निदेशक को उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के निदेशालय चौबटिया रानीखेत में ही बैठाया जाए की मांग को भी लगातार 1 वर्ष से किए जाने के बाद सरकार द्वारा ठुकराया गया है और सरकार के जनप्रतिनिधि जनता के मध्य जाकर यह झूठ फैला रहे हैं कि उन्होंने उद्यान निदेशक को चौबटिया निदेशालय में बैठा दिया है जबकि निदेशालय में निदेशक वर्ष में केवल दो बार पिकनिक मनाने पहुंचें।
उन्होंने सरकार द्वारा उनकू न्यायोचित मांगो को हल्केपन में लेने व भ्रष्टाचार को उद्यान जैसे महत्वपूर्ण विभाग से खत्म न करने तथा निदेशक को निदेशालय में ना बैठाने पर नाराजगी ब्यक्त करते हुवे घोषणा की कि वे मा० मुख्यमंत्री जी का 19 नवंबर 2022 के आजीविका महोत्सव कार्यक्रम में अल्मोड़ा आमे पर ” भ्रष्टाचार मिटाओ उद्यान बचाओ समिति” के सानिध्य में घेराव करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.