46 total views
रामनगर मुरादाबाद से नैनीताल के रामनगर के पास गर्जिया मंदिर में घूमने के लिए आए 5 लोगों में से दो युवकों की कोसी नदी में नहाते समय डूबने से मौत हो गई पांचों युवक मुरादाबाद के थे वे गर्जिया मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे हुए थे
आज सुबह आशीष ठाकुर सूरज यादव, आदित्य व इमरान गर्जिया मंदिर के पास कोसी नदी में नहाने के लिए उतरे उनमें से दो युवक गहरे कुण्ड नुमा तावाब की तरफ डूबने लगे, इस दौरान आशीष यादव व आदित्य ठाकुर इस गहरे कुण्ड में डूबते चले गये ,स्थानीय लोगों मे उनको डूबता हुआ देखकर हर कम्प मच गया उन्होंने पुलिस को खबर दी आनन-फानन में उनको कुंड से बाहर निकाला गया तथा चिकित्सालय पहुंचाया चिकित्सालय पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने परीक्षण किया तथा पाया कि दोनों युवकों की मौत हो चुकी है इनके मौत का समाचार मुरादाबाद में इनके परिजनों को दे दी गई है