53 total views

अल्मोडा भिकियासैण तहसील के दलमोड़ी-बगड़ मोटर मार्ग पर बगहाड़ के पास प्रात;09 भीषण हादसा हो गया। यहां महेंद्रा जिनियो वाहन संख्या यूके 04 सीए 4761 गहरी पहाड़ी मे जा गिरी इस वाहन में सवार दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि चालक कुँवर सिंह को भिकियासैंण में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

स्थानीय नागरिकों ने दोनो महिलाओं के शव व घायल चालक को खाई से निकाल कर 03 लोगों को मुख्य सड़क मार्ग तक पहुंचाया 108 एम्बूलैन्स की मदद से उन्हें स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां डॉक्टरों ने यशोदा देवी (65 वर्ष) की पत्नी सिडनी सिंह और मोहनी देवी (40 वर्ष) की पत्नी कृपाल सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं, 45 साल के जोगा सिंह ने गाड़ी में सवार चौथे व्यक्ति ने गाड़ी से ही छलांग लगा दी। जिस कारण उनकी जान बच गई

Leave a Reply

Your email address will not be published.