18 total views
अल्मोड़ा पिछले वर्ष की भांति , इस वर्ष भी शिक्षक योगेन्द्र के प्रयासों से राजकीय जूनियर हाईस्कूल बागपाली में आयोजित दो दिवसीय निःशुल्क सेना व पुलिस भर्ती प्रशिक्षण में दर्जनों छात्रों ने घर – गाँव के आँगन में ही सुरक्षा बालों में भर्ती होने के टिप्स सीखे।
कार्यक्रम के आयोजक प्रधानाध्यापक योगेंद्र रावत ने बताया कि यह प्रशिक्षण शनिवार व रविवार को रखा गया था। यह प्रशिक्षण रोजगार को शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से किया गया था, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे सेना व पुलिस भर्ती की बारीकियों को जाने व प्रेरित हो सकें।
प्रशिक्षण के दूसरे दिन भी 50 लड़के लड़कियों ने भाग लिया। कुशल ट्रेनर गोकुल चन्द्र नैनवाल ने प्रतिभागियों को मौखिक व शारीरिक अभ्यास कराकर आने वाले भर्ती आयोजनों हेतु प्रशिक्षण दिया। शारीरिक व लिखित के अतिरिक्त मेडिकल परीक्षा से जुड़े तथ्यों को भी बारिकी से बताया और साथ ही साथ अभ्यास भी कराया।
आज इस दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन होने पर प्रभावी व सफल आयोजन के लिए ग्राम प्रधान गीता देवी ने प्रसन्नता व्यक्त की। विद्यालय के ,एस एम सी अध्यक्ष महेश ने विद्यालय परिसर में आये दिन अच्छी गतिविधियों के आयोजन हेतु शिक्षक योगेन्द्र का आभार व्यक्त किया। प्रख्यात ,समाज सेवी गोविन्द गोपाल ने कहा कि खाऊ-कमाऊ की संस्कृति से दूर शिक्षक योगेन्द्र की शिक्षा सेवा के साथ देश की सुरक्षा सेवा हेतु युवाओं को अपने स्तर से तैयार करने की ये मुहीम नए भारत के लिए शुभ संकेत हैं,विद्यालय प्रबंधन के सदस्यों , अभिभावक जगदीश राम एवं अभिभावकों, प्रतिष्ठित व्यापारियों,अधिवक्ताओं व जन प्रतिनिधियों ने प्रसन्नता व्यक्त की।