38 total views
बॉलीवुड अभिनेत्री तुनीशा शर्मा ने शनिवार को शूटिंग सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली अभिनेत्री को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया उन्होंने विवेक टीवी सीरियल में काम किया था जिसमें चक्रवर्ती अशोक सम्राट भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप टेलीविजन शो मैं उन्होंने भूमिका निभाई थी अभिनेत्री मैच 20 साल की थी ।उनका शव मेकअप रूम में मिला। पुलिस ने मीड़िया को बताया कि वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की गई शूटिंग को रोक दिया गया टीवी अभिनेत्री ट्यूनीशा शर्मा कथित तौर पर शान मोहम्मद खान के मेकअप रूम में थे अपने शार्ट के बाद सुजान वापस गया और पाया कि कमरा बंद था। बार-बार अनुरोध करने पर भी जब कमरा नहीं खुला तो दरवाजा तोड़ा गया और तूनिशा को अस्पताल ले जाया गया जिसे बचाया नहीं जा सका तूनेषा बच्चों का रोल करती थी वह कैटरीना कैफ और विद्या बालन के साथ भी काम कर चुकी थी उन्होंने फितूर में अभिनय की शुरुआत की और छोटी कैटरीना कैफ की भूमिका निभाई थी बार-बार देखो मैं भी उन्होंने अपनी भूमिका निभाई थी।