32 total views
अल्मोड़ा उत्तराखण्ड लोक वाहिनी के संस्थापक उपाध्यक्ष रहे दूरदर्शन के पूर्व समाचार सम्पादक राजेन्द्र धस्माना की पुण्य तिथि पर आज उन्हे उत्तराखण्ड़ लोकवाहिनी ने उन्हे श्रद्धान्जली दी ,, उनका स्मरण किया गया , इस अवसर पर राजेन्द्र धस्माना का स्मरण करते हुवे वाहिनी के प्रवक्ता दयाकृष्ण काण्डपाल ने कहा , कि राजेन्द्र धस्माना ने उत्तराखण्ड आन्दोलन को अलगाव वादी आन्गोलन बताने वालो को जमकर लताड़ लगाई वह पत्रकारिता के उत्च पायदान पर खड़े होकर , राज्य आन्दोलन के औचित्य व उपयोगिता पर पत्रकारिता जगत का मार्गदर्शन करते रहे , सेवानिबृति के बाद वह उत्तराखण्ड के जन आन्दोलनों से जुड गये , तथा उ लो वाहिनी रामनगर सम्मेलन में स्थापना सम्मेलन में उन्हे उ लो वा का उपाध्यक्ष बनाया गया । वह पांच साल तक इस पद मे रहे , दूसरे सम्मेलन मे जब उन्हे उ लो वा का अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव हुवा तो उन्होने इसे अस्वीकार करते हुवे कहा था कि वे एक पत्रकार है राजनैतिक कार्य मे पारंगत नही है उन्होंने फिर से वाहिनी के अध्यक्ष पद को ड़ा शमशेर सिह बिष्ट की तरफ उछाल दिया था , वे उ वो वा की विभिन्न पदयात्राओं व सम्मेलनों में शामिल होते रहे , उ लो वा के महासचिव पूरन तन्द्र तिवारी , एड जगत रौतेला , जंगबहादुर थापा , अजय मित्र , कुणाल तिवारू , अजय मेहता , रेवती बिष्ट आदि ने देश के जाने माने पत्रकार व वाहिनी के पूर्व नेता राजेन्द्र धस्माना , को श्रद्धान्जली दी ।,