29 total views
अल्मोड़ा मूल रूप से चंपा नौला निवासी त्रिवेणी प्रसाद पंत का आज उनके चिकित्सक पुत्र डॉ ललित पंत की आवास मैणी गांव में निधन हो गया ।त्रिवेणी प्रसाद पंत पिछले कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे आज प्रातः 10:30 पर उन्होंने अंतिम सांस ली वर्तमान में त्रिवेणी प्रसाद पंत अपने पुत्र के आवास मैणि गांव में रह रहे थे त्रिवेणी प्रसाद अपने पीछे दो पुत्र व दो पुत्रियो समेत भरा पूरा परिवार छोड़ कर गये है उनकी अन्तिम संस्कार हरिद्वार मे होगा