20 total views
अल्मोड़ा, 13 सितम्बर 2023, जिलाधिकारी विनीत तोमर ने बताया कि एल0आर0 साह मोटर मार्ग में क्षतिग्रस्त कल्वर्ट के पुनः निर्माण एवं कार्य की आवश्यकता/आकस्मिकता को दृष्टिगत रखते हुए क्षतिग्रस्त कल्वर्ट के पुनः निर्माण हेतु फायर स्टेशन से एसएसबी तिराहे तक के मार्ग को दिनांक 12 सितम्बर, 2023 से दिनांक 18 अक्टूबर, 2023 (कुल 37 दिनों) तक बन्द किये जाने अनुमति प्रदान की जाती है। उन्होंने अधिशासी अधिकारी प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये है कि उक्त मरम्मत कार्य के दिनों में कार्य प्रारम्भ करने से पूर्व उक्त मार्ग पर मरम्मत कार्य के दौरान अवरूद्व मार्ग के दोनों ओर कर्मचारी नियुक्त किये जाय तथा अवरूद्व मार्ग के दोनों ओर मार्ग प्रतिबन्धित होने सम्बन्धी बैनर लगाया जाय एवं वैकल्पिक व्यवस्था के सम्बन्ध में सम्बन्धितों को ससमय अवगत कराया जाय। उन्होंने अवगत कराया कि आपात स्थिति में उक्त अनुमति को निरस्त/संशोधित किया जा सकता है।