25 total views
अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ एनएच में दन्यां के निकट एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गया। इस हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रैस्क्यू कर चालक को अस्पताल पहुंचाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह ट्रक हल्द्वानी से पिथौरागढ़ जा रहा था जो दन्यां के पास 50 मीटर खाई में जा गिरा अल्मोड़ा-पिथौरागढ जा रहा था ।हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रक चालक का रेस्क्यू कर उसे सीएसची धौलादेवी पहुंचाया। गुरुवार की देर रात ट्रक संख्या यूके 05 सीए 1217 हल्द्वानी से पिथौरागढ । दन्यां के पास मोड़ में अचानक नियंत्रण खोने के कारण ट्रक ढलान की ओर मुड़ कर खाई में समा गया। हादसे में वाहन चालक लाल नाथ पुत्र खीमनाथ निवासी रीठा साहिब पाटी चम्पावत घायल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से वाहन से चालक को निकाला