26 total views
अल्मोड़ा मां नंदा सुनंदा के पावन पर्व पर एडम्स इंटर कॉलेज के ऐतिहासिक प्रांगण में सायं कालीन सांस्कृतिक संध्या में जहां अल्मोड़ा नगर के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा मंच पर मां भगवती के अवतार का सुंदर प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया वहीं बाहर से आए मेहमान कलाकारों ने उत्तराखंड की लोक संस्कृति गायन और नृत्य से लोगों को रूबरू कराया सभी दर्शकों ने खूब जम के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया वहीं अल्मोड़ा नगर के पुलिस प्रशासन के द्वारा अपने नाटक के द्वारा अल्मोड़ा की जनता को शराब से दिन पर दिन हो रहे घरों में अशांति एवं युवा पीढ़ी को यह संदेश दिया की शराब और समाज में हो रहे अन्य नसों से दूर रहने का संकेत दिया कार्यक्रम में पशु चिकित्सक डॉ सुरेंद्र सिंह गर्बियाल,यातायात प्रभारी गणेश सिंह हरडरिया,सुमित पांडे एवं उनकी टीम यातायात के सिपाहियो वन विभाग के भुवन टम्टा को उनके सराहनीय कार्यों को देखते हुए उनको प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया मेले के मुख्य संयोजक मनोज सनवाल एवं मेला संयोजक एडम्स संजय साह रिक्खू द्वारा सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष श्री रघुनाथ सिंह चौहान जी थे कार्यक्रम में मुख्य रूप से लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह (मोनू) एन.टी.डी महिला चौकी इंचार्ज मीना आर्य आशीष गुरुरानी,दिनेश मठपाल,आशुतोष भट्ट,मानसी जोशी आदि उपस्थित थे मंच का संचालन मनोज सनवाल संजय साह रिक्खू ने संयुक्त रूप से किया