23 total views
अल्मोड़ा, 21 नवम्बर 2023, जिला मजिस्ट्रेट विनीत तोमर ने बताया कि दिनॉंक 01 नवम्बर, 2023 को तहसील रानीखेत अन्तर्गत रानीखेत-अल्मोड़ा मोटर मार्ग पर स्थान ग्राम बबूरखोला में वाहन सं0 यू0के001सी0-3818 (आल्टो कार) चालक द्वारा बैक करते समय लगभग 80 मीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घनाग्रस्त वाहन में केवल वाहन चालक सवार था घायल वाहन चालक को निजी वाहन से नागरिक चिकित्सालय, रानीखेत लाया गया जहॉ पर चिकित्सकों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि इस वाहन दुर्घटना के कारणों की मजिस्ट्रीयल जॉच हेतु संयुक्त मजिस्ट्रेट, रानीखेत को जॉच अधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने जॉच अधिकारी को निर्देश दिये है कि उक्त वाहन दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जॉच कर सुस्पष्ट जॉच आख्या एक पक्ष के अन्दर जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।