66 total views
बागेश्वर -शाही (सौल ) का शिकार करने का लालच एक नेपाली युवक को गुफा तक तो ले गया पर जिन्दा वापस नही लौटा पाया । बागेश्वर थाना कोतवाली पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत दुर्ग नाकुरी रीमा क्षेत्र चौगावछीना में एक नेपाली युवक शाही का पीछा करते-करते एक गुफा में घुसा, लेकिन गुफा के अंदर से वह बाहर नहीं आ पाया। यदि उनके साथी अंदर जाते हुए उसे नही देखते तो पता ही नही चलता कि उसकी मौत हो गई , साथियों ने कड़ी मशक्कत करने के बाद उसे बाहर निकालने मे कामयाबी हासिल की किन्तु वे उसे जिन्दा बाहर नही निकाल पाये तउसकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक 22 वर्षीय भरत, बूड़ा पुत्र बिरकी बूड़ा निवासी बैलेख वार्ड नंबर तीन नगरपालिका, दुलू नेपाल का रहने वाला था बागेश्वर जिले की दुग नाकुरी रीमा मे खड़िया खान मे काम करता था , गत 15 जून के बाद खनन कार्य बंद हो जाता है , वह काम की तलाश में दो दिन पहले बागेश्वर के पौड़ीबैंड चौगांवछीना क्षेत्र में अपने अन्य साथियों के साथ पहुंचा। महादेव गुफा के पास उन्होंने टैंट लगाया। गुरुवार की शाम भरत साथियों के साथ लकड़ी बीनने जंगल में गया था। इसी दौरान उसकी नजर जंगली जानवर शाही (सॉल) पर पड़ी। उसका शिकार करने के लिए वह उसके पीछे दौड़ा। जान बचाने के लिए शाही गुफा में घुसा, तो लालच मे वह भी गुफा में चला गया। किन्तु वह गुफा से वापस नही लौट पाया । उसके साथियों ने उसे गुफा में जाते हुवे देख लिया पर वापस नही लौटने पर चिन्ता हुई ,उसे कड़ी मशक्कत के बाद वापस निकाला जा सका पर तब तक उसकी मौत हो गई ।