257 total views

दक्षिण अफ्रीका की राजधानी व प्रमुख शहर केपटाउन को दुनिया का पहला जल-विहीन शहर घोषित किया गया है, क्योंकि इसकी सरकार ने 14 अप्रैल, 2023 के बाद पानी की आपूर्ति करने में असमर्थता दिखाई है। दुनिया मे ग्लोबल वार्मिग का असर है इसी का परिणाम है कि यह शहर जल विहीन शहर घोषित हो गया है सोसियल मीडिया के अनुसार वहां नहाने पर रोक लगा दी गयी है, 10 लाख लोगों के कनेक्शन काटने की तैयारी चल रही है,जिस तरह भारत में पेट्रोल पंप जाकर पेट्रोल खरीदा जाता है, वैसे ही वहां केपटाउन में जगह जगह पानी के टैंकर होंगे वहां 25लीटर पानी मिलेगा, ज्यादा पानी मांगने या पानी लूटने वालों के इलाज के लिए पुलिस व सेना के लोग तैनात किए गए हैं,
अंत में दुनिया की दुखद यात्रा का यह समय किसी के भी पास आएगा, इसलिए पानी का संयम से उपयोग करें। भारत मे महाराष्ट्र के लातूर मे भी पानी का घोर संकट है यहा टैकरों से पानी भेजा जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.