27 total views
यह कहानी हरिद्वार जनपद की है ,यहां एक साथ ठग भीड़ भाड़ का फायदा उठाते हुए पुलिस कप्तान के साथ उन्हे फूल अर्पित करते हुवे आपकी फोटो खिंचवाने में कामयाब हो गया । इसके बाद वह लोगों को फोटो दिखा दिखा कर लोगों में रॉब दिखाने लगा ,तथा डरा धमका कर अपराधिक वारदातों को करने लगा जब वह सोगों को फोटो दिखाता तो लोग उस पर यकीन करने लगते ,पुलिस इस बात से बिल्कुल बेखबर व अनजान थी , किंतु ठग स्वत: ही प्रचार करने लगा कि पुलिस कप्तान चाहिए उसके बहुत ही नजदीकिया है, वह लोगों को फोटो दिखा- दिखा कर ठगी करता रहा इस बात की पुलिस को जब भनक लगी तो पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार करने की जुगत भिड़ाई ।, इस कहानी में ठग और नहीं बल्कि बैंगलोर के रहने वाला सलमान बताया जा रहा है सलमान लोगों फोटो को दिखा दिखाकर लोगों को विस्वास दिला देता था कि उसकी पुलिस कप्तान के साथ बहुत ही निकटता है वह उनका काम करवा सकता है, या फिर उसकी आपराधिक वारदात में शिकायत करने पर उसका कुछ भी नहीं बिगडेगा इस ठग के खिलाफ हाल में ही मादक द्रव्यों की तस्करी के आरोप में मंगलौर सहसपुर में मुकदमा दर्ज हुआ हैपुलिस ने इस ठग को गिरफ्तार कर जेल भेजा है