25 total views

हरिद्वार जूमा अखाड़े ने कावड़ मेले में आने वाले सभी कावड़ियों और शिवभक्तों का मां गंगा की पावन धरती पर हार्दिक स्वागत व अभिनंदन किया है तथा कावडडियों को जूना अखाड़े के साधु-संत व महात्माओं की ओर से साधुवाद दिया गया

अखाड़े की ओर से जानकारी दी गई है कि इसी माह में श्री श्री 1008 स्वामी वीरेंद्रानंद महाराज हिमालयन पीठाधीश्वर श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के संयोजन में श्री भरत भाई शास्त्री जी के कंठ से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है| इस कथा मे सभी भक्तों को अमंत्रित किया हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published.