28 total views
अल्मोड़ा आँपरेशन स्माईल अभियान के तहत धौलछीना पुलिस ने 02 गुमशुदाओं को परिजनों से मिलाया , धौलछिना थाना क्षेत्रान्तर्गत गुमशुदा युवती को पुलिस ने रुद्रपुर से अपने दो बच्चों सहित गुमशुदा महिला को रानीखेत से किया सकुशल बरामद*श्री रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा* द्वारा गुमशुदा बच्चों, महिलाओं व पुरूषों की तलाश एवं पुनर्वास हेतु प्रचलित आँपरेशन स्माइल अभियान के तहत जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थानों में दर्ज गुमशुदगी के मामलों में सम्बन्धित गुमशुदाओं को शीघ्र बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया है। *सीओ अल्मोड़ा/नोडल अधिकारी आँपरेशन स्माईल श्री विमल प्रसाद* के पर्यवेक्षण में धौलछीना पुलिस द्वारा दिनांक- 23.09.2023 को थाना क्षेत्र के एक 20 वर्षीय युवती के गुम होने के सम्बन्ध में थाना धौलछीना में पंजीकृत गुमशुदगी के मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए सुरागरसी पतारसी से *उक्त गुमशुदा युवती को दिनांक- 03.10.2023 रुद्रपुर, जनपद उधमसिंहनगर से सकुशल बरामद* कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। *एक अन्य मामले में* दिनांक- 27.08.2023 को एक महिला के अपने 02 छोटे बच्चों सहित गुमशुदा होने के सम्बन्ध में थाना धौलछीना में पंजीकृत एफआईआर में *धौलछीना पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए गुमशुदा महिला को उसके 02 बच्चों सहित दिनांक- 03.10.2023 को रानीखेत से सकुशल बरामद* किया गया।
4094687940172811586.jpg)
पुलिस टीम
1-अपर उ0नि0 श्री गोकुल प्रसाद टम्टा, थाना धौलछीना
2-अपर उ0नि0 श्री जगदीश, थाना धौलछीना
3-हे0कानि0 श्री सुरेन्द्र सिंह नेगी, थाना धौलछीना
4-हे0कानि0 श्री अर्जुन सिंह, थाना धौलछीना