41 total views

अल्मोड़ा प्रख्यात नन्दा.देवी मेले के आयोजन के लिए नंदा देवी मंदिर एवम गीता भवन समिति द्वारा व्यापक तैयारी आरम्भ की जा रही है । इस सम्बन्ध मे एक बैठक आयोदित की गई , तय की किया गया कि इस वर्ष भी पूर्ववत कमेटी ही मेले का आयोजन करेगी ।

, इस सम्बन्ध मे नंदा देवी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मनोज बर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि मेले की तैयारी हेतु पांच अगस्त से पूर्व पुन: एक बैठक होगी , इस बैठक मे पिछले वर्ष की तरह ही मुख्य संयोजक मनोज सनवाल एवम मुख्य सांस्कृतिक संयोजक तारा चंद्र जोशी एवम कोषाध्यक्ष हरीश बिष्ट और मंदिर की आंतरिक व्यवस्था अनूप शाह ,शोभा यात्रा संयोजक रवि गोयल , सभी मन्दिर कमेटी के सदस्य ,मन्दिर कमेटी के समस्त सदस्य एवम मेले से जुड़े हुए अल्मोड़ा नगर के सभी समस्त रंग कर्मियों एवम सामाजिक कार्यकर्ताओं एवम् व्यापारियो की एक बैठक आगामी 5 अगस्त से पूर्व आयोजित की जाएगी , मेले को भब्य स्वरूप दिये जाने हेतु इस बैठक मे विचार होगा व सुझाव लिये जायेंगे ,।

बैठक में अर्जुन बिष्ट, कुलदीप मेर, मन्दिर पुजारी तारा दत्त जोशी ,प्रमोद पाठक,आदि लोग उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published.