31 total views
हल्द्वानी भाजपा के नेताओं मे यों तो मनमुटाव होना कोई मई बात नही है यह होते रहता है पर इस बार कुछ नया हुवा पार्टी के कुमाऊँ कार्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पूर्व दर्जा राज्यमंत्री अनिल कपूर डब्बू और भाजपा कार्यकर्ता गोविंद टाकुली के बीच विवाद हो गया। मामुली विवाद पुलिस तक जा पहुंचा दर असल पूर्व दर्जा राज्यमंत्री डा.अनिल कपूर डब्बू आज जब पार्टी कार्यालय गये तो यह घटना हो गई उम्हें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बेहद करीबी बताया जाता हैं। उनके बीच हुवे विवाद की खबर जैसे ही आम लोगों में पहुची तो कि दोनों के बीच मारपीट भी हुई है,तो मीड़िया ने पूर्व दर्जा राज्यमंत्री अनिल कपूर डब्बू से बात की उन्होंने मीड़िया कर्मियों को बताया कि पार्टी कार्यालय में बैठने वाला पार्टी कार्यकर्ता गोविंद टाकुली नाम का शख्स उनको पिछले कई दिनों से गलत मैसेज भेज कर बदनाम करने की कोशिश कर रहा था और बार-बार पैसों की मांग भी करता था आज भी उसने ऐसी ही हरकत की, उनके साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार करने पर उन्होंने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी है। फिलहाल पुलिस गोविंदा टाकुली को पकड़ कर थाने ले गईहै । अभी तक पूर्व दर्जा राज्यमंत्री द्वारा पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है । उनका कहना है कि उनके साथ अभद्रता करने वाला व्यक्ति इसी प्रवृत्ति का है इससे पहले भी उसके कई मामले हो चुके हैं वह लाइसेंसी हथियार भी रखता है, और उसके द्वारा उनसे पैसे भी मांगे जा रहे