48 total views

नैनीताल हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र में कुछ महिलाओं द्वारा बीच सड़क मे मारपीट करने व हंगामा काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इस सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार लाइन न. 17 में मुख्य सड़क पर कुछ युवतियों द्वारा जमकर उत्पात मचाया गया ,स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि युवतियां नशे में थी और ऑल्टो कर में एक युवक के साथ जा रही थी तभी किसी बात को लेकर युवतियों का वहाँ से गुज़रने वाले एक अन्य ऑटो वाले के बीच कहासुनी हो गई। स्थानीय लोगो ने जैसे तैसे इस प्रकरण को शान्त कराया , कुछ देर बाद ही यही युवतियां कुछ लड़कों व महिला के साथ ई- रिक्शा में लाठी डंडो से लैस होकर पहुचीं ओर वहां खड़े वाहनों व ऑटो पर तोड़ फोड कर दी व गाली गलोच करते हुए हुई वहा से निकल गई कुछ लोगो ने युवतियों के वीडियो भी बना लिया जो अब वायरल हो रहा है।
स्थानीय लोगो ने थाना बनभूलपुरा में संयुक्त तहरीर देकर बताया कि यह युवतियां उजाला नगर की रहने वाली है और इनके खिलाफ पहले भी कई मामले है जिससे वहां के लोग इनसे व परिवार से स्थानीय लोग बहुत आतंकित रहते है तहरीर में यह भी उल्लेख है कि जबरन झगड़ा करना फिर अवैध वसूली करने इनका रोज़ का काम है एक पार्षद ने भी इनकी इन करतूतों की जानकारी दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published.