88 total views

बागेश्वर शाहसिक पर्यटन में उत्तराखण्ड़ का महत्वपूर्ण योगदान हो सकता बसरतें की सरकार इस ओर ध्यान दे इसी श्रंखला मे कपकोट में तीन दिवसीय राष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्रतियोगिता का आरम्भ व संमापन हो गया । समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक सुरेश गढ़िया, जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे सुनील कुमार को 50 हजार, द्वितीय पंकज सिंह मेहता को 30 हजार, तृतीय स्थान पर रहे मनीष उप्रेती को 20 हजार का पुरस्कार प्रदान किया।
यह प्रतियोगिता उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में बागेश्वर के जालेख से केदारेश्वर मैदान में आयोजित की गई इसमे राष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्रतियोगिता में 31 पैराग्लाइडरों द्वारा प्रतिभाग किया गया। शुक्रवार को जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने जालेख से प्रशिक्षित पैराग्लाइडरों के साथ उड़ान भरी व लगभग 9 मिनट में केदारेश्वर मैदान में लैंडिंग की, सभी ने जिलाधिकारी के साहस की सराहना की।जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि सभीपैराग्लाइडिंग पायलटों ने इस राष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया, जो हमारे लिए बहुत अच्छी बात है। उन्होंने कहा सभी पैराग्लाइडर द्वारा कपकोट को पैराग्लाइडिंग के लिए बेहतर बताया। उन्होंने कहा जनपद में प्रथमवार राष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जो सफल रहा, यह सराहनीय है, भविष्य में ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन करने का प्रयास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.