17 total views
अल्मोड़ा द्वापाहाट इंन्जीनियरिंग कालेज में विधायक मदन विष्ट व निदेशक के मध्य हुवा विवाद अब थाने पहुंच गया है ,दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने मे मुकदमा दर्ज कराया है ,।सू द्वारा बताया जा रहा है ,कि ताजा विवाद उन स्थानीय लोगों के रोजगार को लेकर है जिनकी जमीने द्वाराहाट इन्जीनियरिंग कालेज बनाने मे ली गई , स्थानीय लोगों का कहना था कि चूंकि उन्होंने अपनी जमीने कालेज निर्माण मे दी है अत: कालेज के वे रोजगार जिसके लिये स्थानीय लोग अर्हता रखते है उन्हें उन रोंजगारों मे प्राथमिकता दी जाय ।पर निदेशक उन लोगों की बाते सुनने को ही तैयार नही है ।,सूत्रों के अनुसार जब प्रकरण स्थानीय विधायक मदन विष्ट के पास पहुँचा तों उन्होंनें फौन पर निदेशक से बात करनी चाही , पर निदेशक ने फौन नही उठाया ,उसके बाद विधायक कालेज पहुंचे तो निदेशक ने उन्हें धमकाते हुवें निकल जाने को कहा जिस पर बिधायक भड़क गये, ।दोनों के बीच कहासुनी हो गई विवाद इतना बढा कि दोनोंं ने एक दूसरे के प्रति प्राथमिकी दर्ज करा दी निदेशक ने बिधायक पर आरोप लगाया कि बिधायक ने गाली गलौच की , जब कि विधायक मदन विष्ट का कहना है कि निदेशक ने विधायक के विशेषाधिकार का हनन किया है । उन्हे अपमानित किया ।