22 total views
अल्मोड़ा लंबी बीमारी से नगर में घूम रही लावारिस गाय काफी बीमार हो गई है इसे देखते हुए नगर पालिका के सभासद अमित शाह मोनू ने जोहरी बाजार में तड़प रही एक गाय की बछिया का उपचार किया अल्मोड़ा सदर मे तैनात पशु चिकित्सक , इन लावारिस गायों का उपचार कर रहे है ,पर कोई कीरगर औषधि ना होने से इन गौवंशीय पशुओं का उपचार नही ब पा रहा है वैक्सीन भी , रोगी पशिओं पर काम नही कर रही है । इस सम्बम्ध मे अमित साह मोनू ने कहा कि आपरेशन कामधेनु रे तहत कार्यवाही रे लिये वे रई बार ज्ञापन दे चुके है ,पर गैवंश क आबारा छोड रहे पशु पालको पर कोई कार्यवाही नही हो रही है । उन्होंने कहा कि नगर मे गौवंश ही नही आवारा कुत्तों व बन्दरों का भी आतंक है । पर नगर पालिका , पशु पालन विभाग, बन विभाग , पुलिस विभाग कोई सकारात्मक पहल नही कर रहे है ।