102 total views

मेधावी छात्रों एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले छात्रों के सम्मान से समाज को नई दिशा देने का प्रयास कर रहे कर्नाटक


अल्मोड़ा-वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक द्वारा विकास खण्ड भैसियाछाना के सरस्वती शिशु मंदिर बाडेछीना में एक सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक/कर्मचारियों तथा छात्रों का स्वागत अभिनन्दन किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुये श्री कर्नाटक ने शिक्षक/कर्मचारियों को अंगवस्त्र तथा मेधावी एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले छात्र /छात्राओं को प्रतीक चिन्ह एवं मेडल से सम्मानित किया गया।उन्होंने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर और विभिन्न प्रतियोगिताओं में सर्वक्षेष्ठ प्रदर्शन कर छात्रों ने अपने गुरूओं तथा माता- पिता के गौरव को बढाया है।विद्यार्थियों ने इस सफलता को अर्जित करने में कडी मेहनत की है और लगन,कठोर परिश्रम तथा शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन से उन्हें सफलता प्राप्त की जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।उन्होंने कहा कि छात्रों में लक्ष्य प्राप्ति के लिये स्वयं पर विश्वास होना भी जरूरी है। लक्ष्य प्राप्ति और सफलता के लिये निरन्तर मेहनत और एकाग्रता आवश्यक है।उन्होंने छात्र/छात्राओं को प्रेरित करते हुये कहा कि एकाग्रचित्त होकर छोटे छोटे लक्ष्य निर्धारण के साथ पढें तो आपको हर काम पर सफलता मिलेगी और चरित्रवान बनकर आप समाज में एक अच्छा मुकान हासिल कर पायेंगे।जिससे आपके गुरूओं,माता-पिता तथा देश का नाम रोशन होगा।श्री कर्नाटक ने अपने संवाद में कहा कि आज गांव गांव में नशा रूपी दानव अपने पैर फैला रहा है।नशे के दुष्परिणामस्वरूप युवा/छात्र मानसिक रूप से अस्वस्थ होकर कई बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं।अतः छात्रों को चाहिए कि वे नशे रूपी भटकाव के मार्ग में जाने से अपने को बचाये रखें और शिक्षा के साथ साथ समय निकालकर विभिन्न शारीरिक दक्षता के खेलों से जुड़ें ताकि व्यायाम,खेलकूद,मनोरंजन के द्वारा आप अपने शरीर को तंदुरूस्त एवं स्वस्थ बना सकें। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने कहा कि शिक्षकों तथा छात्रों को प्रोत्साहित करने उनके मनोबल को बढाने के लिए माननीय पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक द्वारा गत वर्ष से जो सम्मान समारोह की मुहिम चलाई गई है वह अपने आप में एक अनोखा प्रयोग है।इस तरह के कार्यक्रम किसी भी सम्मानित जनप्रतिनिधियों द्वारा कभी भी आयोजित नहीं किये गये।उन्होंने पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक का आभार व्यक्त करते हुये उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके द्वारा इस तरह का सराहनीय कदम उठाकर सम्मानित किये जाने की एक अच्छी पहल प्रारंभ की है।इस तरह के सम्मान से सभी विद्यालय गौरवान्वित हुए हैं।कार्यक्रम में हाईस्कूल की परीक्षा में 75% से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले गौरव तिवारी,गीतांशु सुयाल,ईशान जोशी,मिताली बिष्ट,निशा गोस्वामी,सिमरन आर्या,तेजस्विता भट्ट तथा हाईस्कूल में 60% से अधिक अंक लाने वाले गोकुल भट्ट, हर्षित आर्या,मोहित जड़ौत,सौरव बनौला,सौरव सिंह,अन्जलि गैलाकोटी,ईशा जड़ौत,निशा आर्या,प्रिया सुप्याल,प्रियंका भण्डारी,वैशाली बगडवाल,विभा बिष्ट को सम्मानित किया गया। इण्टरमीडिएट में 75% से ऊपर अंक लाने वाली गरिमा बिष्ट तथा लता सुयाल सहित 60% से अधिक अंक लाने वाले अमित बगडवाल,जगदीश पाण्डे,ज्योति सुप्याल,कंचन सुप्याल,खुशी मटेला,मनीषा आर्या,निकिता गैलाकोटी,रेशमी आर्या,आरती सुप्याल,भूमिका मेहरा,गुंजन नेगी,सुहानी तिलाड़ा,वैशाली बगडवाल,स्टेट लेवल के खिलाड़ी नमन सुप्याल एवं प्रियंश सिंह को सम्मानित किया गया।विद्यालय के प्रधानाचार्य नन्दन सिंह गैलाकोटी, आचार्य मोहन चन्द्र जोशी,बची सिंह सुयाल, परमेश्वरी दत्त जोशी,जगदीश सिंह सुयाल,खइलआनन्द भट्ट, शिवराज मटेला, नन्द किशोर जोशी,गणेश सिंह नेगी,मनोज पिलख्वाल,धीरज पूना,निर्मल मटेला,मनोज मटेला,योगेश उप्रेती, चन्द्र शेखर,पूजा सुप्याल,पूनम देवड़ी, कृष्ण कान्त चम्याल,सेविका दीपा जोशी एवं प्रेमा देवी को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में देवेन्द्र प्रसाद कर्नाटक,रोहित शैली,अशोक सिंह,राजेन्द्र सिंह बिष्ट मुख्य रूप से उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन चित्रा कश्यप द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.