9 total views
वागेश्वर टनकपुर बागेश्वर रेल लाईन के निर्माण की घोषणा पर टनकपुर बागेश्वर रेस लाईन संघर्ष समिति से प्रसन्नता जाहिर की है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी वित्तीय वर्ष से टनकपुर से बागेश्वर रेल लाईन निर्माण की घोषणा की है, प्रधानमंत्री कि घोषणा से बागेश्वर के स्टेट बैक चौराहे पर बीजेपी, काग्रेंस, और रेल लाईन संघर्ष समिति के सदस्यों ने एक दूसरे को मिष्ठान खिला कर अपनी खुशी दर्ज कराई है, ।इस अवसर पर कपकोट विधायक सुरेश गढिया ने प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री का भी धन्यवाद अदा किया है, इस रेललाईन के लिये स्वर्गीयबहादुर सिंह दफौटी ने लम्बा संघर्ष किया उनके निधन के बाद अब निर्मली दफौटी इॊ संघर्ष समिति की अध्यक्ष है निर्मला वही रेल लाईन संघर्ष समिति कि अध्यक्ष निर्मला दफौटी का कहना है, कि लंबे संघर्ष के बाद टनकपुर बागेश्वर रेल लाईन को स्वीकृति मिली है, जब तक रेल लाईन नही बिछ जाती है, तब तक आन्दोलन जारी रहेगा,