30 total views
अल्मोड़ा नगर मे तहसील को पुनः नगर मे स्थापित करने को लेकर नगर व्यापार मंडल के एक शिष्ट मंडल ने समस्त सामाजिक सगठनों को लेकर चल रहे आंदोलन को लेकर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत से एक शिष्टाचार भेंट करी, और जनहित मै तहसील के दूर जाने होने वाली समस्याओं से अवगत कराया, और ज्ञापन देकर तहसील, ट्रेजरी,और रजिस्ट्रार ऑफिस को पुनः मल्ला महल मे स्थापित की मांग की गई और सभी संभावनाओं को कमिश्नर दीपक रावत के समक्ष रखा और सभी बिंदुओं पर चर्चा वार्ता की गई जिसमे कुमाऊं कमिश्नर द्वारा शीघ्र ही मल्ला महल मे आकर स्वयं निरक्षण करने की बात की गई और भविष्य मे जनहित और ऐतिहासिक दृष्टिकोण को देखते हुए उचित निर्णय लेने की बात कहीं,
वार्ता मे नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह , उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद , प्रतेश पांडे, महिला उपाध्यक्ष अनीता रावत, महासचिव मयंक बिष्ट, उपसचिव राहुल बिष्ट ,अमन नज्जौन,कोषाध्यक्ष कार्तिक साह , सुनील कुमार , दीप जोशी,सुधीर साह,गिरजा अग्रवाल,गोविंद वर्मा , सहजद कश्मीरी, आदि लोग उपस्थित थे