153 total views
देश भर मे ख्याति प्राप्त हास्य कलाकार सुरेन्द्र शर्मा को भला कौन नही जानता । बिगत दिनों एक खबरी चैनल से खबर चला दी कि वह नही रहे । कई लोग शोक संवेदनाये ब्यक्त करने लगे । तभी सुरेन्द्र शर्मा को सोसियल मीड़िया पर आकर कहना पड़ा कि मित्रों मै अभी जिन्दा हूँ।
पंजाब मे जन्मे पद्मश्री पुरुष्कार बिजेता हास्य कलाकार सुरेन्द्र शर्मा किसी परिचय के मोहताज नही है । टी आर पी बटोरने के चक्कर मे कब कौन सी न्यूज चल जाय पत्रकार के शिवा तब तक इसे कोई नही जानता ,जब बात जनता तक पहुंचती है को भ्रमित जनता भी रियक्शन दे देती है । दरअसल सुरेन्द्र शर्मा के साथ भी ऐसा ही हुवा , उन्बें खुद ही सफाई देनी पड़ी कि वे जिन्दा है ।
