106 total views

अल्मोड़ा, 24 दिसंबर 2022 (सूचना)- मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह ने बताया कि कि सुराज दिवस के अवसर पर ग्रामचौपालों का आयोजन दिनॉंक 25 दिसम्बर, 2022 को जनपद के समस्त विकासखण्डों के 11 चयनित ग्राम पंचायतों में किया जायेगा। उन्होंने बताया कि विकासखण्ड धौलादेवी में जिलाधिकारी वन्दना की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत कोटुली में सुराज दिवस चौपाल का आयोजन किया जायेगा। इसी क्रम में विकासखण्ड हवालबाग के ग्राम पंचायत देवली में पंचायत घर में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित किय जायेग।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि विकासखण्ड ताड़ीखेत के ग्राम पंचायत विशालकोट में पंचायत घर में संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत जय किशन की अध्यक्षता में, विकासखण्ड द्वाराहाट में ग्राम पंचायत मल्ली किरोली के रामलीला मैदान में उप जिलाधिकारी द्वाराहाट जर्यवर्द्वन शर्मा की अध्यक्षता में, विकासखण्ड भैसियाछाना के ग्राम पेटशाल के राजकीय इण्टर कालेज पेटशाल में मुख्य कृषि अधिकारी धनपत कुमार की अध्यक्षता में, विकासखण्ड सल्ट के ग्राम बरहलिया के राजकीय इण्टर कालेज बंगीधार में उप जिलाधिकारी सल्ट गौरव पाण्डे की अध्यक्षता में, विकासखण्ड लमगड़ा के ग्राम पंचायत पलना के राजकीय प्राथमिक विद्यालय पलना में मुख्य उद्यान अधिकारी सतीश शर्मा की अध्यक्षता में, विकासखण्ड ताकुला के ग्राम पाटिया के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में जिला विकास अधिकारी के0एन0 तिवारी की अध्यक्षता में, विकासखण्ड चौखुटिया के ग्राम मोहना के पंचायत घर मोहना में जिला पंचायतीराज अधिकारी गोपाल सिंह अधिकारी की अध्यक्षता में, विकासखण्ड भिकियासैंण के ग्राम नौला के पंचायत घर में अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण निर्माण विभाग अमित भारतीय की अध्यक्षता में एवं विकासखण्ड स्याल्दे के ग्राम इकूरौला के इकूखेत बाजार में जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रशान्त कुमार चौहान की अध्यक्षता में आयाजित किये जायेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि उक्त ग्राम चौपालों में जनता की विभिन्न समस्याओं को सुना जाएगा तथा उनका निस्तारण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.