39 total views
सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी को उन पर लगे मानहानि के मामले मे गुजरात हाईकोर्ट द्वारा सुनाई गई सजा पर रोक लगा दी इसके बाद आज कांग्रेस नेताओं ने देश भर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की| इस अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुवे कहा कि
राहुल गांधी को दी गई सजा पर रोक संविधान, लोकतंत्र और भारत व भारत के लोगों की जीत है इस फैसले से |लोकतंत्र की जीत हुई है. इससे देश की जनता को बहुत लाभ हुआ है। एक व्यक्ति जो देश के हित के लिए, सच्चाई के लिए, देश को मजबूत करने के लिए, देश के युवाओं के लिए, महंगाई से लड़ने के लिए और लोगों को जगाने के लिए लड़ता है, कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4000 किमी से अधिक पैदल चलकर आता है। उसे न्याय मिला आज मैं समझ गया कि आपका आशीर्वाद हमारे साथ है मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा।
मोदी सरनेम को बदनाम करने के आरोप में राहुल गांधी को गुजरात हाई कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई थी| इसके बाद लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द कर दी| इस फैसले के खिलाफ राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था| सुप्रीम कोर्ट ने उनकी सजा को निलंबित कर दिया है| इससे राहुल गांधी के लिए अपनी सांसदी वापस पाने का रास्ता साफ हो गया है| इस फैसले पर राहुल गांधी ने च्नीट करते हुवे कहा कि वे अपना कार्य करते रहेंगे