23 total views
अल्मोड़ा से एक दुःखद खबर सामने आई है भारतीय स्टेट बैंक से सेवानिवृत्त बसन्त बल्लभ पाण्डे का 82 वर्ष की उम्र में देहांत हो गया है स्व पाण्डे अल्मोड़ा भारतीय स्टेट बैंक में प्रबन्धक के पद से सेवानिवृत्त थे कुछ समय पहले उनके पुत्र स्व दिनेश पाण्डे का ह्र्दयगति रुकने से अचानक मौत गयी थी उनके परिजनों ने बताया कि आज सवेरे 11 बजे के आसपास बसन्त बल्लभ पाण्डे का स्वास्थ्य अचानक खराब होने पर उन्हें परिजनों द्वारा जिलाचिकित्सालय ले जाया गया जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत्य घोषित किया गया
उनके परिवार में शोक की लहर है स्व पाण्डे मूल रूप से द्वाराहाट पान के रहने वाले थे वर्तमान समय मे वो रानीधर में अपने आवास में परिवार के साथ रहते थे उनकी शवयात्रा कल 11 बजे उनके रानीधारा उनके निवास स्थान से निकलेगी
उनकी मौत पर भैरव दत्त जोशी, अशोक पाण्डे, सुरेश तिवार,हरीश भण्डारी, निर्मल उप्रेती , मथुरा दत्त पाण्डे, गिरीश पंत, मोहन चंद्र कांडपाल के साथ अल्मोड़ा के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त किया गया