12 total views

अल्मोड़ा ,आयुष्मान योजना के तहत आई क्यू अस्पताल करबला मे 30 नेत्र रोगियो के सफल ऑपरेशन कर गरीबो को नेत्र ज्योति प्रदान की गई। इस शिविर के समापन पर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी ने कहा आयुष्मान के तहत् गरीबो आई क्यू अस्पताल कर्बला लाभ दे रहा है, य़ह पुनीत कार्य है इस अवसर पर डॉ जे सी दुर्गापाल ने अध्यक्ष व दिल्ली से आये डॉ अभिनव का स्वागत किया, व गरीबो की निरन्तर सहायता करने की बात कही! ऑपरेशन टीम में श्री बालम नेगी, धर्म सिह अधिकारी, भावना, रेखा, नीतेज, सुंदर, रोहित, भुवन आदि ने सहयोग किया!
अगला आयुष्मान ऑपरेशन 28/29 सितम्बर को होंगे!

Leave a Reply

Your email address will not be published.