111 total views

अल्मोड़ा पूर्व  घोषित  प्रधानमन्त्री के मन की बात के कार्यक्रम का आज आराशनाणी दूरदर्शन के सभी चैनलों  में प्रसारण किया गया ।  देर सायं आये निर्देशों के क्रम मे  जनपद के स्कूलों मे शिक्षरों की उपस्तिथि तो रही पर विद्यार्थी सामान्य दिमों की तरह शामिल नही हो सके । अलवत्ता शिक्षकों ने अपनी भागीगारी अवश्य की , इस अवसर पर अपनी बात रखते हुवे ,प्रधानमन्त्री ने छात्र अभिवाहकों व आम लोगों के मन को छूने की कोशिस की इस कार्यक्रम में लोगों को जोड़ने के लिये भारतीय जनता पार्टी ने जोरदार तैयारिया की थी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  मन की बात कार्यक्रम का यह 100वां संस्करण था ,आज रविवार कोयह 11बजे से  प्रसारित हुआ। अनुमान है कि  पीएम के मन की बात को उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत लगभग  दस लाख लेगों ने सुना स्कूली छात्रों व आम जनता में भी मन की बात सुनने को लेकर उत्साह नजर आया।किम्तु आज रविवार होने ले स्कूलों मे छात्रो की उपस्तिथि  सामान्य नही रही  , अल्मोड़ा दनपद के  चौखुटिया में महिलाओं ने गेहूं की कटाई व मढ़ाई करते हुए खेतों में पीएम की मन की बात सुनाी तो यमुनोत्री मे भी लोगों ने मन की बात सुनी । स्थानीय लोगों के साथ साथ चारधाम यात्रा पर यमुनोत्री धाम आए श्रद्धालुओं ने भी मन की बात सुनी। सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी की मन की बात   जन जन की बात है। इससे लोगों का उत्साह बढ़ा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि तीन अक्तूबर 2014 को मन की बात कार्यक्रम शुरू हुआ था। आज इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को समाज के प्रत्येक वर्ग, प्रतिष्ठित व्यक्तियों, शीर्ष धर्माचार्यों व चर्चित हस्तियों के साथ ऐतिहासिक एवं व्यापक बनाया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नैनीताल के मुक्तेश्वर में , रेखा आर्य ने मचखाली में  सौरभ बहुगुणा शक्तिफार्म में, गणेश जोशीने  कैंप ऑफिस में, सुबोध उनियालने  मुनि की रेती में व प्रेमचंद अग्रवाल छिद्दरवाला क्षेत्र में। इस कार्यक्रम को सुना ।
वही नैनीताल के सांसद अजय भट्ट ने जसपुर में, डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ऋषिकुल हरिद्वार मे में, अजय टम्टा अल्मोड़ा जनपद मे तथा  तीरथ सिंह रावत कोटद्वार में, माला राजलक्ष्मी शाह भटवाड़ी में, डॉ. कल्पना सैनी नारसन में। इस कार्यक्रम मे भाग लिया ,पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने शंकरपुर में, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी कोटद्वार में, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत बालावाला में, महेंद्र भट्ट प्रदेश अध्यक्ष माणा गांव में, प्रदेश संगठन महामंत्री अजेय कुमार ने  हरकी पौड़ी, महेंद्र पांडे, राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी ने  नैनीताल मंडल,मे  पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने लामाचौड़, मदन कौशिक हर की पौड़ी व पूर्व कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह बिष्ट भीमताल में।इस कार्यक्रम मे भाग लिया ।सभी नेताओं ने कार्यक्रम को  ऐतिहासिक तथा जन -जन का कार्यक्रम बताया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.