35 total views
उत्तराखण्ड़ सरकार ने सभी विश्नविद्यालयों के निर्देश दिये है कि वह पच्चीस नवम्बर तक परिक्षा परिणाम जारी कर दे ताकि राज्य में छात्र संघ चुनाव कराये जा सके कौरोना के कारण व उसके बाद पिछले दो सालों में उत्तराखण्ड़ के सभी विश्वविद्यालयों में छात्र संघ चुनाएं मे रोक लगी है ।
ज्यों ही छात्र संघ चुनावों में अपनी दावेदारी कर रहे छात्रों को सरकार के इस रूख का पता चला है उन्होंने अपना सम्पर्क तेज कर दिया है कुमाँऊ विश्लविद्यालय 25 नवम्बर तक सभी परिक्षाफल घोषित कर देगा शासन ने अन्य विश्लविद्यालयों के भी निर्देश दिये है कि वह निर्धारित समय तक परिक्षाफल घोषित कर दे ताकि छात्रों की बहुप्रतिक्षित मांग छात्रसंघ चुनाव सम्पन्न हो सके सूत्रों ने बताया कि इस सम्बन्ध में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक हो चुकी है ।