113 total views

अल्मोड़ा यहां जनपद के स्याल्दे ब्लॉक मे स्थित राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय वल्मरा में 22 अधिक बच्चों में अचानक बुखार, खांसी और जुकाम हो जाने से बच्चे विमार है इन बच्चों में फैले संक्रमण के चलते स्कूल को अगले तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है। सूचना मिलने पर चिकित्सकों की टीम ने स्कूल का दौरा कर उपचार शुरू कर दिया है। उनमें से एक बच्चे को उपचार के लिए दिल्ली ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय वल्मरा में पिछले चार दिन से बच्चे एक-एक कर बुखार, सर्दी और जुकाम की चपेट में आ रहे थे। बच्चों में ये संक्रमण बेहद तेजी से फैल रहा है स्कूल में अध्ययनरत कुल 44 में से 25 बच्चे संक्रमण की चपेट में है ,इनमें सातवीं कक्षा के सर्वाधिक 14 बच्चे संक्रमण की चपेट में आए हैं जिसमे जनरखांण निवासी एक बच्चे की तबीयत काफी खराब हो गई थी बच्चे को परिजन उपचार के लिए देघाट से भिकियासैंण और फिर दिल्ली ले गए हैं।
3 दिन के लिए स्कूल बंद स्कूल के प्रधानाचार्य टीआर टम्टा ने बताया कि संक्रमण बढ़ने की सूचना से उप शिक्षा अधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया।चिकित्सकीय टीम की सलाह पर रविवार को अवकाश के साथ ही सोमवार और मंगलवार को भी स्कूल बंद करने का निर्णय लिया गया है।बुधवार को स्कूल खोला जाएगा।अचानक फैले संक्रमण से अभिभावकों व बच्चों में दहशत का माहौल है
हाथ-पैर में दर्द की शिकायत है बुखार, खांसी के साथ ही गले, हाथ और पैर में दर्द के साथ ही बच्चे कफ से भी जूझ रहे हैं।, जिसके साथ ही बच्चों के गले में बलगम भी बताया जा रहा है. शनिवार को डॉ रजनीश बेदी, सीएसओ पूजा और दो आशाओं ने स्कूल पहुंचकर बीमार बच्चों का उपचार किया। साथ ही उन्हें दवाएं भी दी
वायरल फीवर से छात्र पीड़ित: देघाट सीएचसी प्रभारी डॉ एसके विश्वास ने बताया कि संक्रमण का फैलाव रोकने व बच्चों के लिये आराम को देखते हुए प्रबंधन ने अगले तीन दिन के लिए स्कूल बंद कर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.