61 total views
अलमोड़ा आबकारी विभाग ने अबैध शराब के खिलाफ एक बड़ी कार्यवाही की है इस मामले मे विभाग को बड़ी सफलता मिली है नगर से लगे पातालदेवी स्थित ऒधोगिक सस्थान के गोदाम से आबकारी विभाग ने लाखों की शराब बरामद की है जिसका मूल्य 16 लाख रुपया बताया जा रहा है ,सूत्रों के अनुसार गोदाम मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है ।जनपद में आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब की अब तक की सबसे बड़ी खेप बरामद की है।आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अभी विभाग द्वारा अवॆध शराब की कीमत और मौके पर पकड़े गये शराब माफिया की पुष्टि नहीं की हैं। लेकिन सूत्रों के अनुसार लगभग 350 शराब की पेटियों को गोदाम में रखा गया है आबकारी विभाग की टीम द्वारा वहां छाप मार कर कार्यवाही की जा रही हैं