89 total views

देहरादून मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) की अध्यक्षता मे आज कैविनेट की बैठक सम्पन्न हुई इस कैबिनेट बैठक में 13 प्रस्ताव आएं, जिन पर कैबिनेट ने अपनी मुहर लगा दी है। जिनमे सर्वप्रथम बागेश्वर से विधायक रहे चन्दन राम दास (Chand Ramdas) के निधन पर शोक प्रस्ताव पढा गया । इसरे बाद मन्त्रीमंण्डल मे कई अबम प्रस्तावों पर चर्चा की गई जिसमे सिलका सेंड की रॉयल्टी क़ो अन्य राज्यों की तरह करने पर सहमति
बाजपुर में गन्ना चीनी मिल में 29 करोड़ का लोन लेकर डिस्टलरी लगामे पर फैसला
कोषागार की नियमावली में संशोधन।
पशुपालन विभाग (Animal Husbandry Department) में पशु चिकित्सकों क़ो 20 प्रतिशत NPA देने का फैसला लिया।
बैठक में फारेस्ट में आग लगने के मामले में पिरुल से प्लेट बनाने क़ो लेकर पिरुल इकठा करने वालों क़ो 3 रूपए प्रति किलो दिये जाने पर स्वीकृति
ऋषिकेश में यात्रा कार्यालय में 11 नए पद सृजित किए जाने पर मंजूरी ये सब 12 महीने काम करेंगे, यात्रा प्रशासन संगठन का नाम बदला कर चार धाम यात्रा नियंत्रण प्रबंधन संगठन कर दिया गया ,प्रदेश में चारा नीति बनाने क़ो लेकर बड़ा फैसला लिया गया इसके लिृे 66 करोड़ की धनराशि स्वीकृत हुई ,साथ ही उत्तराखंड चारा नीति बनाई गईं।
मुख्यमंत्री राज्य पशुधन मिशन क़ो मंजूरीदी गई इन फैसलों से पशु पालकों को लाभ मिलने की संभावना है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.